आभा हेल्थ कार्ड जिसे आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट भी कहते है। आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) सिस्टम के जरिए लोग अपने health record को डिजिटल और सेफ सकते हैं। गवर्नमेंट आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत आने वाले नागरिको को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देती है।
जिकी शुरुआत भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के तहत 27 सितंबर 2021 में की थी। PMJAY योजना के पात्र अपना ABHA नंबर बनाकर अपने health related (स्वास्थ्य संबंधी) रिकॉर्ड डिजिटल रूप से सेफ रख सकते हैं।
आप इस कार्ड को दिखाकर इसकी लिस्ट में आने वाले हॉस्पिटल में अपना मुफ्त में इलाज करा सकते है। यदि आप भी PMJAY योजना के पात्र है और आपने अभी तक अपना Abha Health Card नहीं बनवाया है तो आप नीचे दी जानकारी के जरिए अपना आभा हेल्थ कार्ड बना सकते है।
Abha Card Registration (Apply Online)
ABHA (Ayushman Bharat Health Account) कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप नीचे दिए निम्नलिखित तरीको को फॉलो कर सकते है। जैसे:-
- आभा हेल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट ABHA | ABDM https://abha.abdm.gov.in/ पर जाना है।
- अब इसके होम पेज पर आपको ऑरेंज कलर के create ABHA Number बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
- आप आधार नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस किसी भी ऑप्शन के जरिए अपना Abha Health Card बना सकते है।
Aadhaar के जरिए अपना ABHA नंबर कैसे बनाए?
आधार के जरिए अपना ABHA नंबर बनाना बहुत ही easy है। आप कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके इसे ऑनलाइन अपना ABHA नंबर क्रिएट कर सकते हैं।
- अपना आभा नंबर क्रिएट करने के लिए Create your ABHA number using Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमे आपको 4 स्टेप्स में जानकारी भरनी है।
- पहला Consent Collection, इसमें आपको आधार नंबर डालना और Terms and Conditions में
- I agree पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Captcha डालकर next बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- आपको Aadhaar Authentication में OTP डालना है।
- फिर नीचे skip for now बटन पर क्लिक करना है।
- Aadhaar Authentication वेरीफाई होने के बाद Communication Details का फॉर्म ओपन होगा।
- इसमें आपको अपनी ईमेल आईडी डालकर वेरीफाई करना है और नीचे Skip for Now बटन पर क्लिक करना है।
- इसमें अब आपको अपना ABHA address भरना है जैसे:- (example :- yourname@abdm) आप Suggestions का भी यूज़ कर सकते है।
- फिर आपको नीचे लिखे create ABHA बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आपका Abha ID Card ओपन हो जाएगा।
- आप इसे डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
- आप चाहे तो इसका प्रिंट आउट भी निकलवा सकते है।
Driving Licence के जरिए अपना ABHA नंबर कैसे बनाए?
- आपको आभा हेल्थ कार्ड के अधिकारीक पोर्टल https://abha.abdm.gov.in/ पर जाना है।
- अब इसके होम पेज पर लिखे Create ABHA Number बटन पर क्लिक करना हैं।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएँगे।
- आपको Create your ABHA number using Driving Licence वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे चार लेवल में जानकारी अपडेट करनी है।
- Consent Collection में आपको Mobile number डालना है।
- Terms & Conditions में I agree को टिक कर देना है।
- इसके बाद Captcha भरना है और Next पर क्लिक करना है।
- अब Consent Collection वेरीफाई होने के बाद Mobile Authentication में आपको ओटीपी डालना है।
- ओटीपी आपके उसी मोबाइल नंबर पर आएगा जो आपने Consent Collection में डाला था।
- अब ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपको Next ऑप्शन पर जाना है।
- जिसके बाद Profile Collection में Verify Driving Licence for ABHA Number का फॉर्म ओपन होगा।
- इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, first name, middle name, और Last name भरना है।
- आगे अपनी डेट ऑफ़ बर्थ, जेंडर, एड्रेस, पिन कोड, जिला, और राज्य की जानकारी भरनी है।
- अब नीचे आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस की आगे (frontside) और पीछे (backside) की फोटो अपलोड करनी है।
- सारी जानकारी भरने के बाद नीचे दिए ऑप्शन को टिक करके next बटन पर क्लिक करना है।
- अब Process Completion का स्टेप आएगा।
- इसमें आपको मांगी गई सारी जानकारी (ABHA address ) स्टेप बाय स्टेप भरनी है और नीचे क्रिएट आभा पर क्लिक करना है।
- अब आपको ABHA नंबर (स्वास्थ्य आईडी नंबर) जनरेट करना है।
- सारा प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद आपका Abha ID Card ओपन हो जाएगा।
- आप इसको डाउनलोड भी कर सकते है और इसका प्रिंट आउट भी निकलवा सकते है।
Abha Card Contact Details
ADDRESS | National Health Authority 9th Floor, Tower-1, Jeevan Bharati Building, Connought Place, New Delhi – 110 001 |
Toll Free Number: | 1800-11-4477 |
[email protected] |
इस तरह से आप इन सभी आसान स्टेप्स के जरिए अपना Abha Card Registration कर सकते है। आप अपने आधार और ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए भी Abha ID Card या Abha नंबर क्रिएट कर सकते है। आशा करते है कि आपको Abha Health Card से जुड़ी सारी जानकारी पसंद आई होगी।